घरेलू सुरक्षा (Home Safety)




 घरेलू सुरक्षा (Home Safety)

 दिनांक-  17 जुलाई, 2021 

द्वारा- प्रीति राय

     इस पोस्ट में मैंने घरेलू सुरक्षा पर निबंध हिंदी में लिखा है। कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन्हें निबंध लिखने में कठिनाई होती है, वह इस सरल निबंध की सहायता ले सकें, जो अवश्य ही उनके लिए उपयोगी होगा।

घरेलू सुरक्षा (Home Safety)

 (1000 शब्दों में)

   सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है । यह अक्सर देखा गया है कि घरों में दुर्घटनाएं सड़कों की अपेक्षा अधिक होती है यह दुर्घटनाएं ज्यादातर छोटी-छोटी लापरवाही की वजह से होती है। उदाहरण के लिए हम बताना चाहेगें कि आज सबसे ज्यादा लोग घरों में मोबाइल चार्ज के बाद चार्जर को सॉकेट में लगा छोड़ देते हैं या लैपटॉप जो भी चार्जिंग की वस्तुओं को चार्जर में लगा छोड़ देते हैं, यह सब लापरवाही का ही नतीजा है। घरों में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की वजह से होती हैं। अतः घरेलू सुरक्षा में हमें 5-एस पद्धति भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है। घरों की सुरक्षा हेतु हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:-

1.  पानी से सुरक्षा - अक्सर लोग घरों में कहीं भी पानी को जमा छोड़ देते हैं, या उसकी निकासी के लिए कोई उपाय नहीं करते जिससे मच्छर, कीड़े मकोड़े उत्पन्न हो जाते हैं, जो रोग का कारण बनते हैं। इसके रोकथाम के लिए हमें घर की और घर के आसपास सफाई रख करके अपने ही नहीं, अपितु इससे होने वाली बीमारी से दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। हमें ध्यान रखना चाहिए कि घर में फर्श पर पानी कहीं भी गिरा न रहे यदि पानी फर्श पर गिरा रहेगा तो कोई भी कभी भी फिसल कर गिर सकता है, खासकर बूढ़े लोग।

"आप कीजिए अपनी रक्षा,

 तभी होगी परिवार की सुरक्षा"

2. घरों में गैस से सुरक्षा- घर में गृहणियों को हमेशा काम करने के बाद गैस सिलेंडर को बंद करके रखना चाहिए तथा बीच-बीच में गैस का पाइप चेक करते रहना चाहिए। गैस चूल्हे की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए जैसे - गैस चूल्हे की  बर्नर में कचरा फंसा होने पर गैस बर्नर के साइड से निकलने पर कभी भी अचानक आग का कारण बन जाती है। रात में काम करने के बाद गैस सिलेंडर से गैस बंद करनी चाहिए, क्योंकि कभी-कभी सिलेंडर से गैस हल्की-हल्की निकलती रहती है जो किसी भी वजह से दुर्घटना का कारण बन सकती है।

3. बिजली से सुरक्षा- घरों में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की वजह से होती है । ये उपकरण उपयोग करते समय पैरों में चप्पल अवश्य पहने रहना चाहिए। इन उपकरणों को कभी भी गीले हाथों से नहीं छूना चाहिए ।इनको बच्चों की पहुंच से भी दूर रखना चाहिए । ये दुर्घटनाएं ज्यादातर थोड़ी -थोड़ी सी लापरवाही की वजह से होती है, इसलिए घर के हर वयस्क को जागरूक रहना चाहिए। "सुरक्षा हर इंसान का कर्तव्य है, जिससे सुरक्षित हो हर काम हमारा।"

   विद्युत सुरक्षा के लिए हमें घर में एमसीवी ईएलसीबी फ्यूज लगाना जरूर चाहिए। कभी भी घर में बिजली के सामान में कोई भी खराबी आए तो तुरंत इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर सही कराकर ही इस्तेमाल करना चाहिए। घर में बिजली के सामान के पास कभी भी पानी नहीं गिराना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना होने की ज्यादा संभावना रहती है, क्योंकि पानी बिजली की सुचालक होती है। बिजली के उपकरणों की जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए, ताकि कोई भी दुर्घटना इन सामानों की वजह से न हो।

" हर दिन सुरक्षा दिन,

 सुरक्षा को अवकाश नहीं।"

4. जहरीले पदार्थों या दवाइयों से सुरक्षा- घरों में वयस्क व्यक्तियों को कोई भी जहरीली चीजें जैसे उर्वरक पेड़ पौधों में डाले जाने वाला, टॉयलेट साफ करने वाला कीटुनाशक, डीयोडेंट, परफ्यूम एवं दवाइयां हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखनी चाहिए, क्योंकि कभी-कभी छोटे बच्चे उत्सुकता वश कोई भी जहरीले पदार्थ या दवाइयां खा जाते हैं, जो उनके लिए जानलेवा भी बन सकती है। वयस्कों को भी दवाइयों का इस्तेमाल करते समय उसकी एक्सपाइरी डेट देख लेनी चाहिए नहीं तो कोई भी दुर्घटना घट सकती है।

5. नुकीली चीजों से सुरक्षा- आज बच्चे टीवी , मीडिया की वजह से बहुत सी गलत बातें भी सीख रहे हैं, जैसे स्टंट करने हेतु वे कोई भी औजार प्रयोग करने लगते हैं, जो दुर्घटना का कारण बन जाता है। इसलिए बच्चों से नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची, ब्लेड व हथौड़ी आदि उनकी पहुंच से दूर रखना चाहिए, जो कभी भी उनकी मौत का कारण बन सकती है। यदि हम इन चीजों से सुरक्षा रखेगें, तो काफी हद तक अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं।

6. कुकर आदि खाना बनाने वाले बर्तनों से सुरक्षा - खाना बनाते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि कुकर के ढक्कन में कहीं कोई खाने का कण तो फंसा नहीं है, कुकर में पानी प्राप्त मात्रा में मौजूद है कि नहीं, बीच-बीच में दबाव भी चेक करते रहना चाहिए, नहीं तो कुकर फट सकता है। इसके साथ ही ग्रहणी को खाना बनाते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि गैस पर खाना बनाने हेतु जो भी बर्तन रखा जाएं, वह सही स्थिति में रखा हो, नहीं तो गिरने पर कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से जल सकता है। अतः किसी को भी खाना बनाते समय सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

"जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,

 एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा।"

7. घरों में बालकनियों से सुरक्षा- घरों में हमें बालकनियों की हाइट का ध्यान रखना चाहिए यदि रेलिंग की हाइट कम है और हम इमारत की बहुत ऊंची मंजिल पर रहते हैं, तो बालकनियों को गिलास या दरवाजों से ढक कर रखना चाहिए, जिससे कोई दुर्घटना सहसा न होने पाए। बालकनियों से कभी झुककर न झांके, न ही बच्चों को गोद में लेकर रेलिंग से सट कर खड़े हो, बच्चों का हमेशा बालकनी में ध्यान रखें।

8.  निष्कर्ष- सबसे अधिक घरों में ही दुर्घटनाएं होती हैं, जो हमारी थोड़ी सी लापरवाही की वजह से होती है। हम गृहणियां भी काम में व्यस्त होने की वजह से जीवन में छोटी-छोटी बहुत सी लापरवाहियां करती रहती हैं और उन्हें लगता है कि उनके साथ यह दुर्घटनाएं नहीं होंगी। जबकि इसके विपरीत कभी-कभी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। अतः आप सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि घरों में छोटी-छोटी सुरक्षा का ध्यान रखें तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित नहीं होगी।

"सुरक्षा नियमों का करो सम्मान, 

न ही होगी दुर्घटना, न ही होंगे आप परेशान।"

    ****** ------------------******









Post a Comment

Previous Post Next Post